Lara Dutta Birthday: महेश भूपति ने लारा दत्ता को शादी के लिए दो बार किया था प्रपोज, दिलचस्प है कपल की लव स्टोरी
लारा दत्ता ने साल 2010 में कॉफी विद करण शो में महेश भूपति के साथ अपनी लव स्टोरी को लेकर खुलकर बात की थी. उन्होंने ये भी खुलासा किया दोनों की पहली मुलाकात कैसे हुई थी.
लारा दत्ता ने बताया कि हम प्रोफेशनल्स के तौर पर मिले थे. मैं महेश के बारे में बहुत कुछ नहीं जानती थी और ना ही मैं टेनिस की बड़ी फैन हूं.
लारा पहली बार महेश से ग्लोबपोर्ट के हेड के तौर पर मिली थीं और उस वक्त महेश अपने एक क्लाइंट से बात कर रहे थे. महेश ने लारा को पहली बार टेक्स्ट मैसेज किया और सीधे ड्रिंक के लिए मिलने का ऑफर कर दिया. ये बात लारा को थोड़ी अजीब लगी थी.
इसके जवाब में लारा ने महेश से कहा कि मैं ड्रिंक नहीं करती हूं बल्कि हम कॉफी पी सकते हैं. महेश का ड्रिंक के लिए ऑफर करना लारा को कुछ ठीक नहीं लगा. इसके बाद दोनों ने मुलाकात की. लारा और महेश ने प्रोजेक्ट्स और एंडोर्समेंट को लेकर चर्चा की.
लंदन में 'हाउसफुल' की शूटिंग के दौरान लारा दत्ता और महेश भूपति करीब आ गए. लारा ने महेश भूपति का बर्थडे सेलिब्रेट किया. उनके दोस्तों और फैमिली से मुलाकात की. लारा दत्ता को महेश की सादगी बहुत अच्छी लगी और सोचा कि रिलेशनशिप को लेकर एक बार चांस लिया जा सकता है.
लारा दत्ता ने आगे बताया कि महेश भूपति और मैं रात को टीवी देख रहे थे. रात के दो बजे अचानक वह मेरी तरफ मुड़े और शादी के लिए प्रपोज कर दिया. मैंने पूछा कि मेरी रिंग कहा है. इसके बाद भूपति ने न्यूयॉर्क में यूएस ओपन के दौरान एक बार फिर लारा दत्ता को प्रपोज किया जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने हां कह दिया.
इसके बाद साल लारा दत्ता ने महेश भूपति के साथ साल 2011 में शादी रचा ली थी. दोनों की एक बेटी हैं जिनका नाम है सायरा भूपति है. कपल अक्सर बेटी के साथ फोटोज और वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं.