LKW 2020: दुल्हन की तरह सजी खूबसूरत लहंगे में रैंप पर चलीं सई मांजरेकर, देखें तस्वीरें
एबीपी न्यूज़ | 15 Feb 2020 09:26 AM (IST)
1
(सभी तस्वीरें- मानव मंगलानी)
2
फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी कमाई नहीं कर पाई थी लेकिन सई की परफॉर्मेंस की तारीफ हुई.
3
सई ने बीते साल सलमान खान के साथ फिल्म 'दबंग 3' से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था.
4
आपको बता दें कि सई मांजरेकर जानेमाने एक्टर महेश मांजरेकर की बेटी हैं.
5
इस दौरान सई मांजरेकर रैंप पर बेहद कॉन्फीडेंट नजर आईं.
6
(सभी तस्वीरें- मानव मंगलानी)
7
सई मांजरेकर रैंप पर मरून रंग की चोली के साथ बेहद खूबसूरत गोल्डन वर्क से सजा हुआ लहंगा पहने नजर आईं.
8
सई इस दौरान एक खूबसूरत लहंगे में नजर आईं. दुल्हन की तरह सजी सई मांजरेकर ने वहां मौजूद सभी का दिल जीत लिया.
9
सई बेहद खूबसूरत लिबास में रैंप पर वॉक करती नजर आईं.
10
'दबंग 3' के जरिए सलमान खान के अपोजिट डेब्यू करने वाली सई मांजरेकर ने लैक्मे फैशन वीक के रैंप पर डेब्यू किया.