खुद के दम पर नहीं दी एक भी हिट, लेकिन करोड़ों का मालिक है पटौदी खानदान का दामाद, जानें नेटवर्थ
बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि कुणाल ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. बावजूद इसके वो आजतक एक भी सोलो हिट नहीं दे पाए.
कुणाल खेमू कश्मीरी पंडित है. जिनका जन्म श्रीनगर में हुआ था. फिर बतौर चाइल्ड एक्टर वो हिंदी सिनेमा में आए.
कुणाल पहली बार दूरदर्शन के शो ‘गुल गुलशन गुलफाम’ में नजर आए थे. फिर 1993 में उन्होंने फिल्म ‘सर’ में काम किया.
इसके बाद कुणाल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और बतौर चाइल्ड एक्टर ‘हम है राही प्यार के’, ‘नाराज’, ‘राजा हिन्दुस्तानी’, ‘भाई’, ‘जख्म’ और ‘दुश्मन’ जैसी फिल्मों में काम किया.
फिर साल 2005 में कुणाल बतौर हीरो फिल्म ‘कलयुग’ में नजर आए. लेकिन इससे वो अपनी खास पहचान नहीं बना पाए. इसके बाद एक्टर ने ढोल, ट्रैफिक सिग्नल, गोलमाल 3, लूटकेस जैसी फिल्मों में काम तो किया. लेकिन आजतक एक भी सोलो हिट नहीं दे पाए.
आपको जानकर हैरानी होगी कि कुणाल खेमू आज अपने दम पर करीब 60 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक बन चुके हैं. मुंबई में उनका खुद का एक लग्जरी अपार्टमेंट है.
कुणाल इस घर में अपनी पत्नी और एक्ट्रेस सोहा अली खान और बेटी इनाया खेमू के साथ रहते हैं.