Celeb Spotted: ट्रेंडी लुक में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं Kriti Sanon, तस्वीरें देख फैंस बोले- तीखी मिर्ची
ABP Live | 24 Jul 2022 07:28 AM (IST)
1
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है.
2
ग्रीन ट्राउजर और ग्रीन जैकेट के साथ एक्ट्रेस ने व्हाइट क्रॉप टॉप कैरी किया हुआ था. साथ ही व्हाइट स्नीकर्स कृति के लुक को कंप्लीट कर रहे थे.
3
लग्जरी बैग के साथ इठलाती चाल चलते हुए कृति ने फैंस का दिल जीत लिया.
4
हाल ही में कृति सैनन अक्षय कुमार के साथ बच्चन पांडे में नजर आई थी.
5
तो वहीं कृति सैनन के पास अभी कई हिट फिल्में पाइप लाइन में लगी हुई हैं. फैंस कृति को वरुण धवन के साथ भेड़िया में और कार्तिक आर्यन के साथ शहजादा में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
6
कृति सैनन अक्सर अपने एयरपोर्ट लुक की वजह से खबरों के बाजार में छाई रहती हैं. ऐक्ट्रेस हमेशा उबर लुक में नजर आती हैं.
7
मीडिया को ग्रीट करते हुए कृति सेनन ने प्यारी सी स्माइल के साथ कैमरा के लिए पोज दिया.