इकलौती बेटी Tishaa Kumar की मौत से सदमे में कृष्ण कुमार, मां का भी बुरा हाल, ढांढस देने पहुंचे सेलेब्स
कृष्ण कुमार की इकलौटी बेटी तीशा ने 21 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. वे कैंसर से जंग हार गई. वहीं बीते दिन अपनी लाडली को चिताग्नि देने पहुंचे कृष्ण कुमार बेहद टूटे हुए नजर आए.
बेटी की चिता को अग्नि देने के बाद कृष्ण कुमार काफी सदमे में नजर आए.इकलौती बेटी के जाने का गम उनके चेहरे पर साफ दिख रहा है.
कृष्ण कुमार की पत्नी तान्या कुमार भी बेसुध नजर आईं. उनका रो-रोकर बुरा हाल था.गमगीन मां को देख लोगों का कलेजा फट रहा है.
कृष्ण कुमार की लाडली को नम आंखों से अंतिम विदाई देने बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स पहुंचे थे.
विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी भी तीशा को अंतिम विदाई देने पहुंचे थे.
शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाने के लिए जावेद जाफरी भी भारी बारिश के बीच पहुंचे थे.
अपनी चचेरी बहन को खोने का गम भूषण कुमार के चेहरे पर भी साफ दिखा. वे भी काफी टूटे हुए नजर आए.
वहीं तुलसी कुमार और खुशाली कुमार भी रोते हुए बहन को अंतिम विदाई देने पहुंची थीं. कजिन सिस्टर को खोने का दर्द दोनों के चेहरे पर झलक रहा था.
दिव्या खोसला भी अपनी 21 साल की ननद के निधन पर काफी गमगीन नजर आईं. इस दौरान दिव्या की आंखें भी नम दिखीं.
कृ्ष्ण कुमार की बेटी तीशा के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख भी पहुंचे थे.
सई मांजरेकर भी इस दौरान परिवार को सांत्वना देने पहुंची थीं.
साजिद खान और सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा भी गमगीन परिवार के दुख में शामिल हुए.