Koffee With Karan 8: 'कॉफी विद करण' के सीजन 8 में नहीं आएंगे सलमान खान और शाहरुख खान समेट ये 5 स्टार्स, सामने आईं ये बड़ी वजह
फिल्म मेकर करण जौहर के पॉपुलर टॉक शो 'कॉफी विद करण 8' का पहला एपिसोड 26 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुआ है. लेकिन इस बार शो में कई सेलेब्स हिस्सी नहीं लेंगे. जिसकी पीछे की वजह भी सामने आई है.
इस बार कॉफी विद करण के सीजन 8 में सलमान खान नहीं आने वाले हैं. भाईजान नहीं चाहते थी कि किसी भी तरह की कॉन्ट्रोवर्सी हो.
करण जौहर के बेस्ट फ्रेंड शाहरुख खान भी 'कॉफी विद करण 8' का हिस्सा नहीं होंगे. किंग खान अपने अपने काम को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं. यही वजह है कि वे इस सीजन में नहीं आएंगे.
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी इस सीजन का हिस्सा नहीं बनेगी. पिछले सीजन में भी उन्होंने शो में आने से मना कर दिया था. एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवट ही रखना चाहती हैं.
करण जौहर के शो में काफी पर्सनल सवाल पूछे जाते हैं, वे ऐसे सवालों के जवाब देने में शर्माते हैं, जिसकी वजह से कार्तिक आर्यन ने शो में आने से मना कर दिया है.
रणबीर कपूर भी करण के इस शो का हिस्सा नहीं होंगे. पिछले सीजन से करण एक्टर को बुलाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन रणबीर किसी भी तरह की कॉन्ट्रोवर्सी में नहीं पड़ना चाहते हैं, यही वजह है कि उन्होंने शो में आने से इनकार कर दिया है.
बता दें कि, कॉफी विद करण 8 के पहले गेस्ट बॉलीवुड के रॉयल कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण थे. जहां दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ के कई राज खोले हैं.