एक गलती की वजह से बर्बाद हुआ करियर, 6 महीने जेल में भी रहीं, जानें कहां गायब हैं ‘साकी-साकी गर्ल’?
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि कोएना मित्रा हैं. कोएना ने रितेश देशमुख, फरदीन खान, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और श्रेयस तलपड़े जैसे कई टॉप एक्टर्स के साथ काम किया है. अभिनेत्री को आज भी अनिल कपूर की 2004 की फिल्म 'मुसाफिर' के पॉपुलर आइटम नंबर के लिए जाना जाता है.
बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले कोएना मित्रा ने मिस इंटरकॉन्टिनेंटल 2001 में भारत को रिप्रेजेंट किया था और वे टॉप 12 तक पहुंच पाई थीं.
कोएना ने न सिर्फ हिंदी बल्कि तमिल और बंगाली फिल्मों में भी काम किया है. वह ज्यादातर अपने आइटम नंबर और फिल्म 'अपना सपना मनी मनी' में जूली की भूमिका के लिए जानी जाती हैं. इतनी पॉपुलर होने के बावजूद कोएना मित्रा अब ग्लैमर इंडस्ट्री से पूरी तरह गायब हो चुकी हैं.
लेकिन, क्या आप जानते हैं कि सुपरस्टार्स के साथ अच्छी फिल्मों में काम करने के बावजूद कोएना मित्रा का फिल्मी करियर क्यों बर्बाद हो गया? दरअसल रिपोर्ट्स की मानें तो कोएना मित्रा ने अपने फेस को और ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवाई लेकिन सर्जरी का असर उल्टा हुआ. इस सर्जरी के कारण उनका चेहरा 'खराब' हो गया.
इसके बाद कोएना मित्रा ने अपने चेहरे पर करेक्शन सर्जरी भी करवाई, जिसका नाम 'राइनोप्लास्टी' है.लेकिन कोएना मित्रा के चेहरे पर इसका बेहद बुरा असर पड़ा.एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया, ''हर इंसान का शरीर अलग-अलग तरह से रिएक्ट करता है. सर्जरी के बाद मेरे चेहरे पर काफी सूजन आ गई थी. जिस तरह शरीर की हड्डियों को जुड़ने में कई महीने लग जाते हैं, उसी तरह मेरे चेहरे को हील होने में एक साल लग गया. कोएना मित्रा ने कहा कि सर्जरी के कारण उनके गालों की हड्डियां बुरी तरह डैमेज हो गई थीं जिसके कारण वह 'बदसूरत' दिखने लगीं थीं.
सर्जरी असफल होने से कोएना मित्रा की जिंदगी पर बहुत बुरा असर पड़ा और सर्जरी फेल होने के बाद उनका फिल्मी करियर बर्बाद हो गया.
वहीं कोएना पर एक चेक बाउंस होने का केस भी चला था. इस वजह से एक्ट्रेस को 6 महीने जेल की हवा खानी पड़ी थी.
साकी साकी' गर्ल के नाम से मशहूर कोएना मित्रा ने अपने करियर में 12 फिल्मों में काम किया है. उन्होंने 2004 में डेब्यू किया था. उन्हें आखिरी बार टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 13 में देखा गया था. इसके बाद से वह गुमनाम जिंदगी जी रही हैं.