Salman Khan के हर काम का Jordy Patel रखते हैं लेखा-जोखा, जानें कौन हैं उनके बिजनेस मैनेजर
जोर्डी पटेल पिछले 20 साल से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. वहीं एक दशक से अधिक समय से सलमान खान के साथ वो जुड़े हैं. जोर्डी पटेल को पहले सोधन पटेल के नाम से जाना जाता था.
जॉर्डी ने 2004 में आई थ्रिलर फिल्म रक्त और 2008 की आई कॉमेडी ईएमआई - लिया है तो चुकाना पड़ेगा में बतौर एग्जेकेटिव प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया था.
सलमान खान ही नहीं उनके फैमिली के साथ भी जॉर्डी की खास बॉन्डिंग हैं. कई बार अरबाज खान, सुहैल खान के अलावा सलमान खान के घर के बाकी सदस्यों के साथ वो तस्वीरों में नजर आ चुके हैं.
जॉर्डी पटेल एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी जेए इवेंट्स के मालिक हैं, जो सलमान खान और बाकी बॉलीवुड स्टार्स के साथ दबंग वर्ल्ड दबंग टूर आयोजित करती है.
जॉर्डी पटेल, सोहेल खान के साथ सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में टीम मुंबई हीरोज के को-ओनर भी हैं.
सलमान खान की तरह जॉर्डी भी अपनी फिटनेस को लेकर काफी सीरियस रहते हैं. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वो अपनी फोटो-वीडियो शेयर करते रहते हैं जिसमें उनकी फिट बॉलीवुड से लोग इंस्पायर होते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1 मिलियन फॉलोअर्स हैं.