कभी बाहों में भरा, तो कभी किस कर लुटाया प्यार, अथिया शेट्टी के बर्थडे पर केएल राहुल ने शेयर की रोमांटिक तस्वीरें
केएल राहुल ने बर्थडे गर्ल अथिया शेट्टी के साथ ये खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जो अब खासी चर्चा में बनी हुई हैं.
इन तस्वीरों में केएल राहुल अपनी गॉर्जियस वाइफ अथिया के साथ रोमांटिक होते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों की ये केमिस्ट्री सोशल मीडिया का पारा बढ़ा रही है.
एक फोटो में केएल राहुल वाइफ अथिया को किस करते हुए भी नजर आए. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘मेरी क्रेजी बर्थडे बेबी’
वहीं केएल राहुल की इस पोस्ट पर अथिया ने भी कमेंट किया और लव यू लिखा है. इसके अलावा एक्ट्रेस के पिता सुनील शेट्टी ने भी रिएक्शन देते हुए तस्वीरों पर नजर का टीका लगाया है.
अथिया शेट्टी औऱ केएल राहुल ने 23 जनवरी साल 2023 को शादी रचाई थी. अक्सर दोनों सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते हैं.
केएल राहुल इंडिया के स्टार क्रिकेटर हैं. वहीं अथिया ने अपना करियर एक्टिंग में शुरू किया था. हालांकि उन्हें वहां कामयाबी नहीं मिली.
अथिया ने साल 2015 में सूरज पंचोली के साथ 'हीरो' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वो 'मुबारकां' और साल 2019 में 'मोतीचूर चकनाचूर' में नजर आई थी.