एक्सप्लोरर
किशोर कुमार ने क्यों बंद कर दिया था अमिताभ बच्चन के लिए गाना गाना, हैरान कर देगी वजह
Kishore kumar Amitabh Bachchan : फिल्म शराबी के दौरान किशौर कुमार अमिताभ बच्चन से नाराज हो गए थे, क्रेडिट्स में नाम की जगह को लेकर हुई इस नाराजगी ने दोनों के बीच की दूरियां बढ़ा दी थीं.
फिल्म शराबी में किशोर कुमार के गाए हुए गाने खूब हिट रहे थे लेकिन जब ओपनिंग क्रेडिट में उनका नाम अमिताभ बच्चन से नीचे आया , तो वो नाराज हो गए. इसके बाद किशोर दा बिग बी से खफा हो गए थे.
1/7

किशोर कुमार ने अमिताभ बच्चन के लिए कई सुपरहिट गाने गाए थे, लेकिन एक छोटी बात से वो नाराज हो गए.
2/7

फिल्म शराबी में किशोर कुमार ने अमिताभ के लिए कई गाने गाए, जो खूब लोकप्रिय हुए थे
3/7

फिल्म के गाने ‘मंज़िलें अपनी जगह हैं’ के लिए किशोर कुमार को बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवार्ड मिला था
4/7

फिल्म में अमिताभ ने खुद भी एक गाना ‘जहां चार यार मिल जाएं’ गाया था, जो लोगों को पसंद आया
5/7

लेकिन फिल्म के ओपनिंग क्रेडिट्स में अमिताभ का नाम किशोर कुमार से ऊपर लिखा गया था.
6/7

इससे किशोर कुमार को बहुत बुरा लगा और उन्होंने कहा कि अब वे अमिताभ के लिए कभी नहीं गाएंगे.
7/7

डायरेक्टर प्रकाश मेहरा ने नए प्रिंट्स निकाले जिसमें सिंगर्स के नाम ही नहीं थे, लेकिन किशोर कुमार का गुस्सा नहीं ठंडा हुआ था.
Published at : 04 Jun 2025 02:44 PM (IST)
और देखें
























