किशोर कुमार के भाई अशोक कुमार की टॉप 5 फिल्में, ओटीटी पर देखें यहां
किस्मत' (1943) अशोक कुमार की एक बेहद सफल और ऐतिहासिक फिल्म थी, जिसने उन्हें भारत का पहला सुपर स्टार बनाया. यह फिल्म अपनी कहानी और एंटी-हीरो के किरदार के लिए जानी जाती है, साथ ही इसके गाने 'धीरे-धीरे आ रे बादल' और 'दूर हटो ऐ दुनिया वालों' भी बहुत हिट हुए थे. इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
'अमर प्रेम' (1972) एक क्लासिक फिल्म है जिसमें अशोक कुमार ने आनंद बाबू का किरदार निभाया था.
यह फिल्म तीन अकेले लोगों (आनंद बाबू, पुष्पा, नंदू) के बीच के निस्वार्थ प्रेम को दर्शाती है, जो समाज के बंधनों से परे है. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते है.
एक ही रास्ता 1956 में बनी एक पारिवारिक ड्रामा भारतीय हिंदी फिल्म है, जिसका निर्देशन और निर्माण बीआर चोपड़ा ने किया था. इसमें सुनील दत्त , मीना कुमारी , अशोक कुमार , डेज़ी ईरानी , जीवन और श्रीनाथ मुख्य भूमिकाओं में थे. इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.
अशोक कुमार की फिल्म 'चलती का नाम गाड़ी', जो 1958 में रिलीज़ हुई एक क्लासिक कॉमेडी फिल्म थी, जिसमें उन्होंने अपने असली भाइयों, किशोर कुमार और अनूप कुमार के साथ काम किया था और मुख्य भूमिका निभाई थी, जिसमें वे तीन ऐसे भाइयों के किरदार में थे जो महिलाओं से दूर रहते हैं, लेकिन मधुबाला के आने से उनकी ज़िंदगी बदल जाती है. इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.
अशोक कुमार की फिल्म 'गुमराह' (1963) बी.आर. चोपड़ा द्वारा निर्देशित एक क्लासिक हिंदी फिल्म है, जिसमें अशोक कुमार, सुनील दत्त और माला सिन्हा मुख्य भूमिका में थे
यह फिल्म एक विवाहित महिला (माला सिन्हा) के प्यार और कर्तव्य के बीच फंसे होने की कहानी है. ये फिल्म भी अमेजन प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है.