Shahrukh Khan की लग्जरी वैनिटी वैन की कीमत है 4 करोड़ रुपये? देखें अंदर की तस्वीरें
शाहरुख खान को यूं ही नहीं कहते हैं बॉलीवुड के किंग खान! अगर उनके पास महल जैसी हवेली मन्नत है, तो उनके गैरेज में कुछ सुपर-महंगी कारें भी खड़ी हैं. जिसमें एक रोल्स रॉयस फैंटम कन्वर्टिबल, एक बुगाटी वेरॉन, एक ऑडी ए 6 और यहां तक कि भारत में लॉन्च की गई पहली क्रेटा भी शामिल है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख खान की महंगी कारों की इस लिस्ट में उनकी 4 करोड़ की एक फैंसी वैनिटी वैन भी है.
शाहरुख ने साल 2015 में एक बेहद कस्टमाइज्ड वॉल्वो बीआर9 खरीदी थी. ये उस समय की शायद सबसे शानदार वैनिटी वैन में से एक थी. जिसे आपने कभी देखा होगा. उनकी इस खूबसूरत वैनिटी वैन के पीछे दिलीप छाबड़िया का हाथ है. छाबड़िया एक भारतीय कार डिजाइनर हैं.
ऐसा माना जाता है कि शाहरुख खान ने अपनी वैनिटी वैन को डिजाइन करने के लिए काफी पैसा खर्च किया था. इस वैनिटी को सड़क पर देखने पर पता चलता है कि ये काफी लंबी और बड़ी है.
जैसा कि आप फोटो में देख सकते हैं कि वैनिटी वैन को शाहरुख खान के हिसाब से डिजाइन किया गया है. शाहरुख खान की वैनिटी वैन को पूरे कांच से डिजाइन किया है. छत पर लकड़ी के पैनल जोड़े गए हैं. पूरी वैनिटी को एक आईपैड के जरिए नियंत्रित किया जाता है. वैनिटी वैन में एक पेंट्री सेक्शन, एक अलमारी, एक मेकअप रूम और एक अलग टॉयलेट शामिल है.
इसके बाथरूम में इनबिल्ट शावर है, जो 1BHK फ्लैट जितना बड़ा है. वैन में एक इलेक्ट्रिक चेयर लगी हुई है, जो एक बटन दबाने पर एक कोने से दूसरे कोने तक ले जाएगी. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान की वैनिटी वैन में एक फीचर के बारे में बताया और कहा, ‘उनके पास यह इलेक्ट्रिक चेयर है जहां वह चारों ओर घूम सकते हैं, आप एक बटन दबाते हैं और ये पूरी जगह चली जाती है.’