बॉलीवुड में ‘टार्जन गर्ल’ के नाम से फेमस थीं ये खूबसूरत हीरोइन...बुलंदियों पर पहुंचकर जानिए क्यों छोड़ दी इंडस्ट्री
किमी काटकर ने सिर्फ 20 साल की उम्र में ही अपने एक्टिंग करियर शुरू किया था. उनकी पहली फिल्म 'पत्थर दिल' थी. जिसमें वो एक साइड रोल में नजर आई थीं.
इसके बाद किमी ने बॉलीवुड की कई फिल्में की लेकिन किसी से भी उन्हें खास पहचान नहीं मिली. फिर किमी को 'टार्जन' के लिए ऑफर किया गया.
इस फिल्म में किमी काटकर ने एक से बढ़कर एक बोल्ड सीन दिए थे. उनके साथ हीरो के रोल में हेमंत बिरजे नजर आए थे. जो ‘टार्जन’ के किरदार में थे.
ये फिल्म किमी के करियर के लिए टर्निंग पॉइंट बनी. जिसके बाद उन्हें कई सुपरस्टार के साथ फिल्मों के ऑफर मिले. इसके बाद किमी ने धर्मेन्द्र, जीतेन्द्र, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, गोविंदा और अमिताभ बच्चन के साथ काम किया.
लेकिन अचानक किमी ने शादी कर ली और इंडस्ट्री को अलविदा कहकर सभी को हैरान कर दिया था.
खबरों की मानें को किमी इंडस्ट्री में होने वाले भेदभाव से काफी दु:खी थीं. यही वजह है कि उन्होंने फिल्मों से दूरी बनाने का फैसला किया और फिर फोटोग्राफर शांतनु से शादी की.