अनंत-राधिका की सेरेमनी में किम कार्दिशियन ने ली ऐश्वर्या राय संग सेल्फी, हसीनाओं के देसी लुक की तस्वीरें वायरल
किम कार्दशियन इन दिनों इंडिया में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी एंजॉय ककर रही हैं. जहां उनका देसी अवतार देखने को मिला.
इस शादी से अब किम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर कई तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें उन्होंने अनंत की शादी में की गई डेकोरेशन की झलक दिखाई.
अनंत अंबानी एनिमल लवर हैं. इसलिए उनकी शादी में जंगल थीम पर भी डेकोरेशन की गई है.
वहीं एक फोटो में किम कार्दशियन बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ सेल्फी लेती दिखी. किम ने अनंत-राधिका की सेरेमनी में डीपनेक ब्लाऊज के साथ हैवी लहंगा कैरी किया था. उन्होंने डायमंड सेट के साथ नाक में नथ भी पहनी थी. वहीं ऐश्वर्या मल्टीकलर के अनारकली सूट में दिखी.
वहीं इससे पहले शादी के दिन किम रेड कलर के लहंगे में कहर ढहाती नजर आई थी. उनका ये लुक फैंस को भी खूब पसंद आया था.
वहीं किम की बहन ख्लो भी इस शादी में देसी लुक में दिखी. उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर का लहंगा पहना था. जिसे ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ कैरी किया.
अनंत अंबनी की शादी से ये तस्वीर भी खूब वायरल हो रही हैं. जिसमें अनंत के दोस्त अपना रिटर्न गिफ्ट फ्लॉन्ट कर रहे हैं. दरअसल दूल्हे राजा ने सलमान-शाहरुख समेत 25 दोस्तों को 2 करोड़ की वॉच गिफ्ट की.