डांस से करोड़ों की दौलत कमा चुके हैं राघव जुयाल, अब ‘किल’ से मचा रहे बड़े पर्दे पर धमाल, जानें नेटवर्थ
राघव जुयाल साल 2012 में 'डांस इंडिया डांस सीजन 3' के जरिए ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़े थे. इस शो में उन्होंने अपने स्लो मोशन डांस से सिर्फ जजेस ही नहीं बल्कि लोगों को भी खूब इम्प्रेस किया था. हालांकि वो विनर तो नहीं बन पाए लेकिन इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने में सफल हो गए.
ये तो सभी जानते होंगे कि राघव जुयाल उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाले हैं. लेकिन अब ज्यादात्तर मुंबई में ही रहते हैं.
डांस से अपने करियर शुरू करने वाले राघव अब भले ही एक्टिंग में भी आ गए हो, लेकिन उनकी असली इनकम डांस के जरिए ही होती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राघव एक एपिसोड के लिए 3 लाख से ज्यादा रुपए जार्च करते हैं. इसके अलावा उनके सोशल मीडिया और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी तगड़ी कमाई होती है.
राघव जुयाल एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 15 से 20 लाख रुपए लेते हैं और सोशल मीडिया से भी वो हर महीने 15 लाख तक की कमाई कर लेते हैं.
इसके अलावा राघव खुद की एक डांस क्लास भी चलाते हैं. इसके जरिए भी वो मोटी कमाई करते हैं.
खबरों के अनुसार राघव ने फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के लिए उन्होंने कीब 80 लाख रुपए की फीस ली थी.
बात करें राघव की नेटवर्थ की तो रिपोर्ट्स के अनुसार ये 22 करोड़ रुपए है. राघव के पास कई लग्जरी कारों का भी कलेक्शन है.