स्टाइलिश लुक में महंगे बूट्स पहने दिखाई दीं एक्ट्रेस कियारा आडवाणी, लाख से ज्यादा है कीमत
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को हाल है में मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जिसकी खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं. कियारा यहां बेहद स्टालिश लुक में दिखाई दी, जिसकी कई तस्वीरें लोगों को पसंद आ रही हैं. लेकिन सबकी नजर गई उनके हाई बूट शूज पर जो उनके लुक को एनहांस कर रहे थे. लेकिन क्या आपको पता हैं कि ये शूज़ कितने मंहगे हैं.
इस दौरान कियारा ने क्वर्की टॉप और ब्लू डेनिम जींस पहनी थी. टॉप के ऊपर उन्होंने क्रॉप जैकेट पहना था जो काफी अच्छा लग रहा था
कियारा के टॉप ‘ये दिल मांगे मोर’ का स्लोगन लिखा था वहीं उन्होंने अपने बालों को खुला रखा था. कियारा के हाथ में एक बड़ा हैंडबैग था.
वैसे तो कियारा अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं लेकिन इस बार उनके जूतों को लेकर खूब चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि ये शूज़ काफी महंगे हैं.
कियारा ने अपने लुक को कंपलीट करने के लिए बूट्स कैरी किए थे. इन बूट्स को एलेनोर 100 कहा जाता है. इसका कलर ब्राउन था, जिनकी कीमत 1795 डॉलर हैं. जो करीब 1,33,597 रुपए तक होता है.
कियारा यहां काफी खूबसूरत लग रही थीं, वो इन दिनों एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट कर रही हैं दोनों एक साथ फिल्म शेरशाह में नजर आने वाले हैं.