Satyaprem Ki Katha: सास के साथ फिल्म प्रमोट करने निकलीं Kiara Advani, सिद्धार्थ की मां के साथ ऐसी है बहू की बॉन्डिंग
कियारा आडवाणी की ये तस्वीरें मुंबई में फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ के एक प्रमोशन इवेंट की हैं. तस्वीरों में कियारा डीपनेक ब्लाउज के साथ रेड साड़ी पहने हुए काफी खूबसूरत लग रही हैं.
एक्ट्रेस ने अपना ये इंडियन लुक बालों में पोनीटेल, हैवी झुमके और सेटल मेकअप के साथ कंपलीट किया है.
वहीं प्रमोशन इवेंट में इस बार कियारा अकेली नहीं बल्कि अपनी सास और मां दोनों के साथ पहुंची थीं. एक्ट्रेस की सास रीमा मल्होत्रा बहू की फिल्म के प्रमोशन इवेंट में प्रिंटेड प्लाजो सूट पहनकर पहुंची थीं और बालों को खुला रखा था.
बात करें कियारा की खूबसूरत मॉम की तो वो इस दौरान व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक पेंट कैरी किए हुए नजर आईं. जिसमें वो काफी सुंदर लग रही थीं.
वहीं कियारा की सास के अलावा उनके साथ ‘सत्यप्रेम की कथा’ के मेन लीड कार्तिक आर्यन भी इस इवेंट में पहुंचे थे.
कार्तिक इस दौरान व्हाइट शर्ट के साथ ब्लू जींस कैरी किए हुए हमेशा की तरह काफी डेशिंग लग रहे थे.