Sid-Kiara Wedding: शाहिद कपूर से करण जौहर तक... सिद्धार्थ-कियारा की शादी में बाराती बनकर धूम मचाएंगे ये सितारे
यूं तो हम सिद्धार्थ और कियारा की छोटी से छोटी वेडिंग अपडेट आप तक मिनटों में पहुंचा रहे हैं. ऐसे में एक नजर डालिए सिद्धार्थ कियारा की गेस्ट लिस्ट की ओर.
सिद्धार्थ और कियारा की शादी में शाहिद कपूर, मुकेश अंबानी,ईशा अंबानी, मीरा राजपूत, करण जौहर, आरती शेट्टी और शबीना खान जैसे नामी सितारे देखने को मिलेंगे.
एयरपोर्ट पर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत मीडिया को वेव करते नजर आए थे. अपनी प्रीति को दुल्हनियां बनता देखने के लिए कबीर सिंह काफी एक्साइटेड नजर आ रहे थे.
धीरे-धीरे मीडिया के कमरों में इन सितारों को जैसलमेर जाते हुए स्पॉट किया गया है.
सिद्धार्थ और कियारा की शादी का जश्न ये बाराती बड़ी धूमधाम से मनाते नजर आएंगे.
आज से सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी की शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी. आज कियारा के हाथों में सिद्धार्थ के नाम की मेंहदी रचाई जाएगी.
जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में ये जोड़ी 6 फरवरी को एक दूसरे का हाथ थामे हुए शादी के बंधन में बंध जाएगी.