Valentine's Day 2023: सिड-कियारा से आलिया-रणबीर तक, इन बॉलीवुड कपल्स के लिए करण जौहर बने मैचमेकर
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के बंधन में बंध चुके हैं. बताया जाता है कि शादी से पहले दोनों सितारे अलग हो गए थे लेकिन करण जौहर ने दोनों के रिश्ते को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभाई है.
ब्रह्मास्त्र फिल्म की शूटिंग के दौरान आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के रिलेशनशिप की खबरें उड़ी थीं. कपल की लव स्टोरी और शादी को लेकर सारा क्रेडिट करण जौहर को दिया जाता है.
करण जौहर ने ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की लव स्टोरी में मेन रोल प्ले किया था. उन्होंने अपने शो कॉफी विद करण में ऐश्वर्या से कहा था कि अभिषेक के साथ उनकी केमिस्ट्री कमाल की होगी.
करण जौहर के शो में कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की थी. बाद में ये बात करण ने विक्की को बताई. इसके बाद कैटरीना और विक्की की डेटिंग की खबरें सामने आने लगीं. खैर, अब कपल की शादी को एक साल हो चुके हैं.
नेहा धूपिया ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि करण जौहर ने अंगद बेदी और उनके रिश्ते की शुरुआत की करवाई थी. कपल ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2018 में शादी रचाई थी.
सिद्धार्थ रॉय कपूर पहली बार विद्या बालन से फिल्मफेयर अवॉर्ड में मिले थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण ने विद्या बालन और सिद्धार्थ रॉय कपूर की मीटिंग करवाई थी. इसके बाद दोनों को प्यार हो गया और फिर कपल ने शादी रचा ली.