इस फिल्म में Hrithik Roshan संग एक्शन का तड़का लगाएंगी Kiara Advani, जानिए चार दिन में कैसे शूट किया फाइट सीन
दरअसल कियारा आडवाणी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वॉर 2’ में लीक से हटकर किरदार निभाने वाली हैं. एक्ट्रेस का फिल्म में एक फाइट सीन है. जो उनकी एंट्री पर होगा. इसकी शूटिंग उन्होंने हाल ही में पूरी की है.
खबरों के अनुसार कियारा आडवाणी फिल्म में 'कमांडो फाइट' सीक्वेंस में शामिल होंगी. एक्ट्रेक का ये फाइट सीन एक शॉपिंग मॉल में शूट किया गया है.
जानकारी के अनुसार कियारा का ये सीन मुंबई के मलाड में स्थित इनफिनिटी मॉल में शूट किया गया था. जिसकी शूटिंग मॉल में चार दिनों तक चली थी.
बता दें कि ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की ‘वॉर 2’ वाईआरएफ द्वारा बनाई गई स्पाई दुनिया की छठी फिल्म होगी. इस लिस्ट में ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’ , ‘वॉर’, ‘पठान’ और ‘टाइगर 3’ जैसी फिल्में शामिल हैं.
कियारा आडवाणी की ये फिल्म 14 अगस्त, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही हैं. जिसका फैंस को भी बेसब्री से इंतजार है.
वहीं इससे पहले कियारा आडवाणी को कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में देखा गया था. दोनों की फिल्म ने अच्छा खासा कलेक्शन किया था.
वहीं अब ‘वॉर 2’ के अलावा कियारा आडवाणी के पास और भी कई बड़ी फिल्में पाइपलाइन में हैं.