कियारा आडवाणी के लिए कितने ख़ास हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिवाली पर आखिर दिख ही गया प्यार!
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अक्सर की चर्चा में रहती हैं. खासतौर पर कियारा और सिद्धार्थ के इश्क के चर्चे तो आए दिना इंडस्ट्री की गलियों में छाए रहते हैं.
कियारा और सिड ने भले ही कभी अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं कि, लेकिन कई बार ये ज़ाहिर हो चुका है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
अब आज कियारा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उन्होंने दिखा दिया है कि सिड उनकी जिंदगी के खास लोगों में से एक हैं.
दरअसल, दिवाली पर कियारा ने इंस्टा पर कुछ चुनिंदा लोगों के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. इन सारी तस्वीरों में से दो में वो सिद्धार्थ के साथ खिलखिलाकर हंसती दिख रही हैं.
फोटोज में हालांकि सिद्धार्थ और कियारा के अलावा करण जौहर, फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा और एक्ट्रेस के कुछ खास लोग नज़र आ रहे हैं.
फोटोज़ में आप देख सकते हैं कि कियारा ने दोस्तों के साथ अलग-अलग मौकों की तस्वीरें शेयर की हैं. कहीं वो सिंपल लुक में नज़र आ रही हैं तो कहीं पार्टी मोड में दिख रही हैं.
आपको बता दें कि हाल ही में सिद्धार्थ और कियारा टीसीरीज़ टीसीरीज के मालिक भूषण कुमार के चाचा कृष्ण कुमार की पार्टी में पहुंचे. इस दौरान दोनों मैचिंग आउटफिट में नज़र आए.