Sidharth Kiara Wedding Venue Pics: 77 कमरों वाले शाही होटल में होगी सिद्धार्थ-कियारा की शादी, देखें गार्डन से रूम तक की तस्वीरें
बॉलीवुड के गलियारों में इस समय एक ही खबर सबसे ज्यादा सुर्खियों में है... और वो है सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की शादी. फैंस इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अभी तक कपल ने खुद इस बात की पुष्टी तो नहीं की है, लेकिन खबर है कि दोनों कथित तौर पर इसी साल फरवरी में शादी करने वाले हैं. वेडिंग डेट ही नहीं वेन्यू की भी जानकारी सामने आई है, जो कि जैसलमेर का एक रॉयल पैलेस बताया जा रहा है. ऐसे में दिखाते हैं आपको ये पैलेस अंदर से कितना शाही दिखता है.
जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ और कियारा की शादी काफी ग्रैंड होने वाली है, जिसके लिए दोनों ने जैसलमेर का सूर्यगढ़ होटल बुक किया है.
बताया जा रहा है कि इसी शाही पैलेस में हल्दी से लेकर मेहंदी और संगीत सभी फंक्शन होने हैं. वहीं खुद होने वाले दुल्हा दुल्हन 4 फरवरी को यहां पहुंचेंगे.
तस्वीर में जो होटल का नजारा आप देख रहे हैं, वो 4 एकड़ में फैला हुआ है और इसमें दो अलग-अलग गार्डन एरिया है.
फर्नीचर से लेकर दरवाजों तक इस किले के एक-एक कोने को राजस्थानी टच देकर तैयार किया गया है.
किले में दो डाइनिंग एरिया है.. एक पैलेस के अंदर और दूसरा ओपन स्पेस में. ये होटल स्विमिंग पूल, जिम, स्पा हर तरह की सुख सवुधा से लैस है.
कहते हैं कि पैलेस के हर कमरे से जैसलमेर का खूबसूरत नजारा देखने मिलता है.