In Pics: दिल्ली में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया शेरशाह का प्रमोशन, फैमिली भी रही मौजूद
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'शेरशाह' के प्रमोशन में बीजी हैं. दिल्ली में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'शेरशाह' का प्रमोशन किया. इस दौरान उनकी फैमिली भी साथ नजर आई. कियारा और सिद्धार्थ के फैंस भी फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. नीचे की स्लाइड में देखिए इवेंट की कुछ खास तस्वीरें.
कियारा बेहद हॉट लुक देती नजर आईं. फोटोग्राफर्स की नजरें भी उनपर टिकी थीं.
इवेंट के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा के पेरेंट्स भी उनके साथ मौजूद थे.
कियारा के साथ फिल्म से जुड़े एक्टर्स भी मौजूद थे.
अफवाहें हैं कि कियारा इन दिनों सिद्धार्थ को डेट कर रही हैं. हालांकि इस बारे में दोनों ने अभी तक कुछ नहीं कहा है.
इस फिल्म में गानों और ट्रेलर में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री काफी चर्चा में हैं. इन दिनों फिल्म के प्रमोशन जारी हैं और यहां भी दोनों की बेहतरीन केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
इवेंट में कियारा बेहद खूबसूरत लुक में नजर आईं. उन्हें गोल्डन कलर की साड़ी में देखा जा सकता है.
फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा विक्रम बत्रा के किरदार में दिखेंगे, वहीं कियारा आडवाणी उनकी गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा के किरदार में दिखेंगी.