Sidharth Kiara Wedding: शादी के लिए जैसलमेर पहुंची कियारा आडवाणी, चेहरे पर दिखा शादी का ग्लो, सामने आईं तस्वीरें
ABP Live | 04 Feb 2023 01:40 PM (IST)
1
कियारा आडवाणी जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं और शादी के लिए वो जैसलमेर पहुंच गई हैं.
2
कियारा आडवाणी अपने परिवार और खास दोस्त मनीष मल्होत्रा के साथ जैसलमेर पहुंची हैं. शादी में कियारा मनीष मल्होत्रा की ही आउटफिट पहनने वाली हैं.
3
जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंची कियारा आडवाणी के चेहरे पर शादी की खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती है.
4
एयरपोर्ट पर पैपराजी को देख अपने चेहरे की खुशी को छिपा नहीं पाईं किया आडवाणी और स्माइल करती दिखी.
5
एयरपोर्ट पर पहुंची कियारा आडवाणी का स्टाइल भी ऑन टॉप दिखा.
6
एक्ट्रेस इस दौरान सफेद रंग के जंपसूट में दिखीं जिसके साथ उन्होंने पिंक कलर का शॉल कैरी किया था.
7
इस दौरान एक्ट्रेस ब्राउन कलर के बूट्स और ऑरेंज सनग्लासेस में नजर आईं. कियारा के चेहरे पर शादी का ग्लो साफ देखा जा सकता है.