एक्सप्लोरर
खुशी कपूर की 10 खूबसूरत तस्वीरें, साड़ी में बला की हसीन लगती हैं श्रीदेवी की छोटी बेटी
Khushi Kapoor look: अंशुला कपूर की सगाई में खुशी कपूर ने ऑर्गेंजा साड़ी में ग्लैमरस और एलिगेंट लुक फ्लॉन्ट किया. ट्रेडिशनल स्टाइल में खुशी कहर ढा रही हैं और उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
अंशुला कपूर की सगाई कपूर फैमिली के लिए एक खास और यादगार मौका रही, जिसमें पूरे परिवार ने अपनी मौजूदगी से जश्न को और भी खास बना दिया. इस इवेंट में फैशन और स्टाइल का भी जबरदस्त तड़का देखने को मिला, खासकर श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर के लुक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.
1/9

खुशी का ये लुक इस बात का सबूत था कि कम मेकअप और सिंपल ज्वेलरी के साथ भी आप बेहद खूबसूरत लग सकते हैं. उन्होंने सिंपलिसिटी और स्टाइल का ऐसा मिक्स पेश किया जो आने वाले वेडिंग सीजन के लिए एक परफेक्ट फैशन इंस्पिरेशन बन गया.
2/9

खुशी ने इस इवेंट के लिए ट्रेडिशनल लेकिन बेहद एलिगेंट लुक चुना. उन्होंने हल्के पिस्ता हरे रंग की ऑर्गेंजा साड़ी पहनी, जो उन पर बेमिसाल लग रही थी. ये साड़ी अपने कलर और टेक्सचर के कारण बहुत रिच और ग्रेसफुल लग रही थी.
3/9

खुशी की साड़ी पर की गई सिल्वर और पेस्टल टोन की बॉर्डर एंब्रॉयडरी ने पूरे लुक को फेस्टिव टच दिया. ये लुक क्लासिक होते हुए भी काफी मॉडर्न था, जो खुशी के फैशन सेंस को बखूबी दिखाता है.
4/9

साड़ी के साथ खुशी ने मैचिंग ब्लाउज कैरी किया, जिसमें डीपनेक डिजाइन और सॉफ्ट पिंक डिटेलिंग हैं. ब्लाउज की ये हल्की पिंक एंब्रॉयडरी उनके पिस्ता ग्रीन साड़ी के साथ खूबसूरती से मैच खा रही थी और पूरे लुक में सॉफ्टनेस और फेमिनिन टच जोड़ रही हैं.
5/9

खुशी ने अपनी एक्सेसरीज को बहुत सटल रखा. उन्होंने सिर्फ डायमंड नेकलेस और छोटे ईयररिंग्स पहने, जिससे उनका लुक और भी क्लासी नजर आया. उनके खुले बाल और नैचुरल मेकअप ने उनकी सिंपलीसिटी में चार चांद लगा दिए.
6/9

वहीं, जाह्नवी कपूर ने भी अपनी बहन की तरह ट्रेडिशनल लुक अपनाया. उन्होंने हल्के येलो रंग का लहंगा पहना, जिसमें सिल्वर वर्क किया गया था. हेवी डायमंड नेकलेस और ओपन हेयर ने उनके लुक को रॉयल टच दिया.
7/9

जाह्नवी और खुशी दोनों बहनें इवेंट में एक साथ बेहद प्यारी लग रही थीं. दोनों की हंसी-मजाक और बॉन्डिंग ने पूरे माहौल में खुशियां घोल दीं. सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें जमकर वायरल हुईं और फैंस ने उनकी तारीफों के पुल बांध दिए.
8/9

अंशुला कपूर ने अपनी सगाई के लिए पर्पल कलर का हेवी एंब्रॉयडरी सूट पहना. गोल्ड और ग्रीन डिटेलिंग वाले इस आउटफिट में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उनकी मुस्कान और खुशी से पूरा इवेंट जगमगा उठा.
9/9

अंशुला की सगाई का ये जश्न कपूर फैमिली के लिए एक शानदार और यादगार शाम साबित हुआ. इस सेलिब्रेशन की हाइलाइट रही खुशी कपूर का साड़ी लुक जो एलीगेंस, ग्रेस और मॉडर्निटी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन था.
Published at : 06 Oct 2025 09:56 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
आईपीएल
जनरल नॉलेज


























