Khel Khel Mein Cast Fee: अक्षय कुमार की फीस एक तरफ, बाकी स्टार्स की फीस एक तरफ, जानें किसको मिली कितनी रकम?
अक्षय कुमार- अक्षय कुमार की एक के बाद एक फिल्में फ्लॉप होती जा रही है, फिर भी वे भारी भरकम फीस लें रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय ने इस फिल्म के लिए 60 करोड़ रुपये फीस ली है.
एमी विर्क- विक्की कौशल के साथ 'बैड न्यूज' में देखने को मिले एक्टर एमी विर्क भी 'खेल खेल में' का हिस्सा है. फिल्म के लिए एमी ने डेढ़ करोड़ रुपये फीस ली है.
आदित्य सील- अक्षय कुमार के साथ आदित्य सील भी 'खेल-खेल में' में धमाल मचाएंगे. उन्हें मेकर्स ने 40 लाख रुपये फीस दी है.
प्रज्ञा जैसवाल- 'खेल-खेल में' में प्रज्ञा जैसवाल भी नजर आने वाली हैं. बता दें कि प्रज्ञा ने 55 लाख रुपये फीस ली है.
तापसी पन्नू- बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी इस फिल्म का हिस्सा है. तापसी ने फिल्म में काम करने के लिए 1 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.
वाणी कपूर- वाणी कपूर की फीस का खुलासा भी हो गया है. वाणी को मेकर्स ने फिल्म के लिए डेढ़ करोड़ रुपये फीस दी है.
फरदीन खान- संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' के बाद अब फरदीन खान 'खेल खेल में' में नजर आएंगे. इस फिल्म के लिए एक्टर को 70 लाख रुपये दिए गए हैं.