रणवीर सिंह या सैफ अली खान नहीं...साउथ इंडस्ट्री का ये सुपरस्टार बना फिल्मी दुनिया का सबसे महंगा विलेन, फीस उड़ा देगी होश
यश – हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘केजीएफ’ के जरिए पूरे देश में अपनी एक्टिंग के झंडे गाड़ने वाले यश की. खबरों के अनुसार डायरेक्टर नितेश तिवारी फिल्म ‘रामायण’ में रावण की भूमिका के लिए यश को कास्ट करना चाहता हैं. इसके लिए उन्हें 30 या 40 करोड़ नहीं बल्कि 150 सौ करोड़ रुपए की मोटी रकम दी जा रही है. अगर यश फाइनल हो जाते हैं तो वो रणवीर सिंह और संजय दत्त को पछाड़कर सबसे महंगे विलेन बन जाएंगे.
सैफ अली खान – वहीं सैफ अली खान का फिल्म ‘आदिपुरुष’ में ‘रावण’ का रोल निभाते हुए देखा गया था. इस फिल्म के लिए एक्टर को 10 करोड़ रुपए की फीस मिली थी.
कमल हासन - सबसे महंगे विलेन की बात हो रही हो तो, साउथ सुपरस्टार कमल हासन के बिना ये लिस्ट अधूरी है. जिन्होंने ‘2898 ईस्वी’ में खलनायक की भूमिका निभाई थी. इसके लिए उन्होंने 25 करोड़ फीस ली थी.
इमरान हाशमी - फिल्म ‘टाइगर 3’ में इंडस्ट्री के सीरियल किसर इमरान हाशमी विलेन बने थे. इस रोल के लिए उन्हें 10 करोड़ मिल थे.
विजय सेतुपति - साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति भी इस लिस्ट में शामिल है. जो शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ में विलेन बने थे. उन्होंने 21 करोड़ रुपए लिए थे.
संजय दत्त - अगर बात करें हिंदी सिनेमा के बेहतरीन एक्टर संजय दत्त की तो उन्होंने साउथ फिल्म ‘केजीएफ 2’ में विलेन का रोल निभाया था. इसके लिए उन्हें 8 से 9 करोड़ रुपए मिले थे.
रणवीर सिंह – इस लिस्ट का आखिरी नाम बॉलीवुड उम्दा एक्टर रणवीर सिंह का है. जिन्होंने फिल्म ‘पद्मावत’ में खिलजी का किरदार निभाया था. इस रोल के लिए आज भी एक्टर की खूब तारीफ होती है. इसके लिए रणवीर को 10 करोड़ की फीस मिली थी.