कीरा नाइटली अब नहीं करेंगी बोल्ड सीन, बोलीं- मेरे बच्चों पर पड़ता है बुरा असर
एबीपी न्यूज़ | 11 Mar 2020 12:48 PM (IST)
1
34 वर्षीय अभिनेत्री ने विगत में कई न्यूड सीन दिए हैं और 2008 में 'द एज आफ लव' सीरीज में उनके टॉपलेस सीन की काफी चर्चा हुई थी.
2
उनका मानना है कि बच्चों पर ऐसे सीन का बुरा प्रभाव पड़ सकता है और इसलिए इसको लेकर वह सतर्कता बरत रही हैं.
3
कीरा ने कहा कि पहले उन्हें न्यूड सीन देने में कोई दिक्कत नहीं होती थी, लेकिन अब उनके बच्चे हैं.
4
हॉलीवुड अभिनेत्री कीरा नाइटली ने ऑन कैमरा न्यूड सीन फिल्माने पर अपने सोच बदल ली है.
5
कीरा और उनके म्यूजिशियन पति जेम्स राइटन की दो बेटियां हैं-ईडी (4 वर्ष) और डेलिलाह (6 महीना).
6
उनका मानना है कि इससे बच्चों के भविष्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.
7
द ब्लास्ट डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, अब कीरा ने अपने सभी फिल्मों में न्यूड सीन देने को लेकर सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है.