Amitabh Bachchan Life Kissa: बुरे दिनों में ये शो बना था बिग बी के लिए वरदान, आज एक एपिसोड की लेते हैं इतनी फीस
दरअसल सालों पहले अमिताभ बच्चन ने कॉरपोरेशन लिमिटेड (ABCL) के नाम से एक कंपनी शुरू की थी. इस कंपनी की शुरुआत में एक्टर 15 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ. लेकिन फिर ये 4 करोड़ रुपये के घाटे में चली गई.
कंपनी के घाटे में जाने के बाद अमिताभ बच्चन की जिंदगी भी पलटी गई और उन्होंने लाइफ में वो दौर देखा जिसकी शायद उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी. कहा जाता है कि सालों बॉलीवुड पर राज करने वाले बिग बी के पास उन दिनों में अपने कर्मचारियों को वेतन देने के पैसे भी नहीं थे. साथी ही वो कर्जे में डूबते जा रहे हैं.
वहीं जिन लोगों से एक्टर ने कर्ज लिया था वो बिग बी के घर आकर उन्हें गालियां देने लगे थे. इन सब के बाद अमिताभ बच्चन को अपना बंगला प्रतीक्षा भी गिरवी रखना पड़ा था. जिसके बाद एक्टर को फिल्ममेकर यश चोपड़ा से काम के मिनन्त करनी पड़ी.
तब अमिताभ बच्चन को ‘मोहब्बतें’ में काम करने का मौका मिला. वहीं इस फिल्म के बाद जब एक्टर को टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति ’ऑफर हुआ था. तो ये शो उनके लिए वरदान बना. जिसके बाद एक्टर ने बहुत जल्द अपना 90 करोड़ रुपये का कर्ज भी चुका दिया.
इन दिनों अमिताभ बच्चन केबीसी के सीजन 15 को होस्ट कर रहे हैं. इस शो से करोड़ों दर्शक अमिताभ बच्चन की वजह से ही जुड़े हुए हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि बिग बी शो के एक एपिसोड के लिए 2 से 4 करोड़ रुपए के बीच को मोटी रकम वसूल करते हैं. हालांकि इसको लेकर एक्टर ने खुद अभी कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन शो के 13वें सीजन में उन्होंने एक एपिसोड के लिए 3.5 करोड़ रुपए की फीस ली थी.