Bollywood Kissa: अमिताभ बच्चन की इस हरकत पर बौखला गई थीं जया बच्चन, बोलीं - ‘आपको ये शोभा देता है क्या’
दरअसल एक्टर का ये किस्सा सालों पुराना है. जब उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘लावारिस’ में काम किया था. जिसे प्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म की कहानी तो लोगों पसंद आई ही थी. साथ ही इसका गाना ‘मेरे अंगने में’ इतना पॉपुलर हुआ था कि आज भी वो दर्शकों की जुंबा पर रहता है.
लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि अमिताभ बच्चन के इस सुपरहिट गाने को देखकर उनकी पत्नी जया बच्चन का पारा हाई हो गया था. दरअसल इस गाने में अमिताभ लड़की बने हुए नजर आए थे.
एक्टर की ये ही बात जया बच्चन को बिल्कुल पसंद नहीं आई थी और उन्होंने बिग बी को फटकार लगाते हुए कहा था कि, 'ये क्या कर रहे हैं आप, औरतों के कपड़े पहनकर आप गाना गा रहे हैं..ये सब आपको शोभा देता है क्या.. ये सब आपको नहीं करना चाहिए..'
अमिताभ बच्चन ने पत्नी की इस डांट का जिक्र अपने पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर किया था. जिसे सुन सभी दर्शक ठहाके लगाकर हंसने लगे थे.
बता दें कि अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को सालों हो गए हैं. लेकिन आज भी कपल के बीच बेशुमार प्यार मौजूद है. अक्सर बिग बी जया के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
इन दिनों अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति का 15वां सीजन होस्ट कर रहे हैं. इस सीजन में भी अक्सर वो अपनी पर्सनल लाइफ के दिलचस्प किस्से फैंस के साथ शेयर करते हुए नजर आते हैं. वहीं जया बच्चन आखिरी बार फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आई थीं.