Kavita Kaushik ने बिकनी में तस्वीर को शेयर कर बढ़ाया सोशल मीडिया पर पारा, देखें आप भी एक्ट्रेस का बोल्ड अवतार
टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक अपने अंदाज को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. कविता के चाहने वालों की संख्या तादाद में है. वो अपने फैंस के साथ तस्वीरों को अकसर शेयर करती रहती हैं. कविता ने बीते दिन एक थ्रोबैक तस्वीर को शेयर किया है जिसमें वो व्हाइट रंग की बिकनी पहने दिख रही हैं.
कविता के इंडस्ट्री के दोस्त मानसी पारेख, किश्वर मर्चेंट समेत कई अन्य लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की है. साथ ही कुछ ऐसे भी दिखने को मिले जिनको ये तस्वीर पसंद नहीं आयी और नेगिटिव कमेंट दे डाले.
आपको बता दें, कविता ने बीते दिनों अभिनेता सोनू सूद को दूध चढ़ाया था जिसके बाद उनके फैंस ने उन्हें फटकार लगा दी थी.
कविता की फिटनेस का राज उनके सोशल मीडिया पर देखने को मिल सकता है. कविता योगा करती हैं. उन्होंने योगा करते हुए कई पोज में तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
इस तस्वीर में कविता ने जो पोजिशन ली है वो दिखने में भले ही आसान हो लेकिन उसे कर पाना बेहद मुश्किल है.
आपको बता दें, कविता कौशिक बिग बॉस 14 में नजर आयी थीं. इस शो में उनकी घर वालों के साथ कुछ खास बनी नहीं. रुबीना दिलैक से झगड़े के बाद कविता कौशिक शो को छोड़कर चली गई थीं. उन्होंने शो से बाहर निकलकर इसे फेक रिऐलिटी शो बताया था.
कविता कौशिक ने बिग बॉस शो में जाने पर पछतावा जताया और कहा कि इस शो ने मेरी छवि को खराब कर दिया.