Kaushaljis vs Kaushal की स्क्रीनिंग में ईशा तलवार का दिखा ग्लैमर अवतार, रोहित शेट्टी समेत ये स्टार्स भी हुए शामिल
आशुतोष राणा, शिबा चड्डा और ईशा तलवार स्टारर फिल्म ‘कौशलजी वर्सेज कौशल’ की स्क्रीनिंग मुंबई में रखी गई. जहां फिल्म की पूरी स्टारकास्ट पहुंची.
इस स्क्रीनिंग में एक्ट्रेस शिबा चड्ढा का देसी लुक देखने को मिला. उन्होंने गोल्डन कलर का सूट पहना हुआ है.
वहीं ईशा तलवार अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग में एकदम ग्लैमरस अंदाज में पहुंची. एक्ट्रेस ऑरेंज कलर का डीपनेक टॉप पहना था.
ईशा ने अपना लुक सेटल मेकअर, खुले कर्ली बालों और ब्राउन शेड की स्टाइल पेंट के साथ पूरी किया है. उनकी फोटोज इंटरनेट पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं.
एक्ट्रेस हेली शाह भी ‘कौशलजी वर्सेज कौशल’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुई. जहां काफी सिंपल और क्यूट लुक में नजर आई.
बॉलीवुड के फेमस डायरेक्ट रोहित शेट्टी भी ‘कौशलजी वर्सेज कौशल’ की स्क्रीनिंग में पहुंचे. जो हमेशा की तरह कूल लुक में दिखे.
एक्टर नील नितिन मुकेश भी ‘कौशलजी वर्सेज कौशल’ की स्क्रीनिंग में स्पॉट हुए. जिन्होंने रेड कार्पेट पर कई सारे पोज भी दिए.
कई शानदार फिल्मों में काम कर चुके एक्टर पावेल गुलाटी भी इस स्क्रीनिंग का हिस्सा बने. जो स्टाइलिश लुक में दिखे.