Celebs Superstitious: कोई पहनता है काला धागा तो कोई खरीदता है नींबू-मिर्ची, अंधविश्वास में विश्वास करते हैं ये सितारे!
दीपिका पादुकोण – लिस्ट में दीपिका पादुकोण भी है. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस अपनी हर फिल्म की रिलीज से पहले मंदिर जाती हैं.
अक्षय कुमार - अक्षय कुमार के लिए ये कहा जाता है कि वो अपनी हर फिल्म की रिलीज से पहले भारत से बाहर चले जाते हैं. एक्टर मानते हैं कि ये उनके लिए बहुत फायदेमंद होता है.
बिपाशा बसु – बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु हर शनिवार को नींबू-मिर्ची खरीदती हैं. जिसे वो अपनी कार के साथ अपने घर के बाहर भी बांधती हैं.
रणवीर सिंह – एक्टर रणवीर सिंह अपने दाएं पैर में एक काला धागा बांधा हुआ है. जिसे वो अपने लिए लकी मानते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार पहली बार एक्टर को ये काला धागा उनकी मां ने बांधा था.
शाहरुख खान - बॉलीवुड के किंग खान या शाहरुख का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. शाहरुख अपना हर काम 555 नंबर से जोड़ते हैं क्योंकि ये उनका लकी नंबर है. बता दें कि उनकी गाड़ी का नंबर भी 555 ही है.
सलमान खान - बॉलीवुड के दबंग यानि सलमान खान को अक्सर आपने हाथ में एक ब्रेसलेट पहने हुए देखा होगा. कहा जाता है कि ये ब्रेसलेट एक्टर को उनके पापा ने दिया था. जो उनका लकी चार्म है.
कैटरीना कैफ - एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भले ही इंडिया में पैदा ना हुई हो लेकिन उनकी भगवान में गहरी आस्था है. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस अपनी हर फिल्म के रिलीज से पहले अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जरूर जाती हैं.