फैमिली के साथ डिनर पर स्पॉट हुए कैटरीना कैफ और विक्की कौशल, शानदार लुक मे नजर आईं एक्ट्रेस
ABP Live | 20 Mar 2022 08:27 AM (IST)
1
कैटरीना कैफ का परिवार भी इन दिनों मुंबई में ही है, लिहाजा शनिवार रात विक्की कौशल और कैटरीना कैफ परिवार के साथ डिनर पर पहुंचे.
2
सभी ने एक साथ डिनर इन्जॉय किया और इस दौरान इनकी तस्वीरें पैपराजी ने कैमरों में कैद कर ली.
3
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ डिनर के लिए पहुंचे तो कैटरीना की मम्मी भी उनके साथ दिखीं.
4
वहीं इन तस्वीरों में कैटरीना कैफ का अंदाज देखने लायक था. बेहद ही स्टाइलिश लुक में डिनर के लिए पहुंचीं कैटरीना कैफ खूबसूरत लगीं.
5
उन्होंने डेनिम का शॉर्ट ट्यूनिक स्टाइल आउटफिट कैरी किया था. जिसके गले पर बड़ा सा ब्लैक बो था.
6
वहीं बात विक्की कौशल की करें तो वो भी कैजुअल लुक में दिखे. ब्लैक शर्ट और ग्रे पैंट में विक्की काफी स्टाइलिश लुक में थे.