Karwachauth Mehendi Design: कृति खरबंदा से मौनी रॉय तक, करवाचौथ पर लगाएं इन सेलेब्स की तरह मेहंदी
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा का ये पहला करवाचौथ होने वाला है. जिसे वो बहुत धूमधाम से सेलिब्रेट करेंगी. उन्होंने अपनी शादी पर बहुत ही खूबसूरत पूरे हाथ पर मेहंदी लगाई थी. आप भी करवाचौथ पर ऐसी भरे हाथ की मेहंदी लगा सकती हैं.
कैटरीना कैफ को मेहंदी का बहुत शौक है. उन्होंने अपनी शादी की मेहंदी खूब फ्लॉन्ट की थी. संगीत में तो उनकी मेहंदी खूब दिखी थी. साथ ही उन्होंने हनीमून पर भी अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट की थी.
कैटरीना ने अपनी शादी की मेहंदी दिखाते हुए फोटो शेयर की थी. आपका अगर पहला करवाचौथ है तो आप इस तरह की भरी मेहंदी लगवा सकती हैं.
राधिका मर्चेंट की शादी हर किसी को याद है. उनकी तरह आप भी ये पैटर्न वाली मेहंदी लगवा सकती हैं.
मौनी रॉय भगवान शिव की बहुत बड़ी भक्त हैं. उन्होंने अपने हाथ में मेहंदी से शिव पार्वती बनवाए थे.
मौनी ने अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट करते हुए ढेर सारी फोटोज भी शेयर की थीं.
आलिया भट्ट ने अपनी शादी पर बहुत ही कम मेहंदी लगाई थी. अगर आपको भी कम और छोटे पैटर्न पसंद हैं तो आप इस तरह की मेहंदी करवाचौथ पर अपने हाथों में लगवा सकती हैं.