लाल जोड़ा, मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर.. करवा चौथ पर दुल्हन सी सजीं बॉलीवुड हसीनाएं, देखें तस्वीरें
कृति खरबंदा ने इस साल पुलकित सम्राट के साथ शादी की थी और उन्होंने भी अपना पहला करवा चौथ बड़े ही प्यारे अंदाज में मनाया. कृति ने गोल्डन साड़ी पहनी और पुलकित के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए तस्वीरें शेयर कीं.
परिणीति चोपड़ा ने भी रविवार को शादी के बाद अपना दूसरा करवा चौथ मनाया. इस त्योहार को मनाने परिणीति अपने ससुराल दिल्ली पहुंची थीं.उन्होंने सोशल मीडिया पर पति और AAP नेता राघव चड्ढा के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिनमें कभी राघव उनकी मांग के सिंदूर को ठीक करते दिख रहे हैं तो कभी परिणीति उन्हें अपनी मेहंदी दिखा रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिका के लॉस एंजिल्स में अपना छठा करवा चौथ मनाया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटोज शेयर की हैं जिनमें निक, प्रियंका को पानी पिलाते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में प्रियंका अपने हाथों में बनी मेहंदी दिखा रही हैं.
रवीना टंडन ने भी करवा चौथ धूमधाम से मनाया. उन्होंने पति अनिल थडानी के साथ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं.
कैटरीना कैफ ने भी पति विक्की कौशल के साथ करवा चौथ सेलिब्रेट किया. लाल साड़ी, मांग में सिंदूर, माथे पर बिंदी और गले में मंगलसूत्र पहने वे बेहद खूहसूरत दिख रही थीं. इस मौके पर वे अपनी सास से आशीर्वाद लेती भी नजर आईं.
जून 2024 में जहीर इकबाल से शादी करने के बाद सोनाक्षी सिन्हा ने अपना पहला करवा चौथ सेलिब्रेट किया है. खास बात है कि जहीर ने भी सोनाक्षी के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था. करवा चौथ पर सोनाक्षी लाल साड़ी, मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर लगाए नजर आईं.
इसी साल 21 फरवरी को फिल्ममेकर जैकी भगनानी के साथ शादी के बंधन में बंधी रकुल प्रीत ने रविवार को अपना पहला करवा चौथ मनाया. रकुल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिसमें वो त्योहार के रीति-रिवाज निभाती नजर आ रही हैं.
मीरा राजपूत ने भी शाहिद कपूर के साथ एक प्यारी तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
ताहिरा कश्यप ने करवा चौथ के लिए मेहंदी लगवाई थी. लेकिन उन्होंने अपना व्रत आयुष्मान खुराना के साथ वीडियो कॉल पर खोला.
image 11