Celebs Who Live On Rent: सुपरस्टार होने के बावजूद रेंट पर रहते हैं ये सितारे...हर महीने भरते हैं लाखों का किराया
ऋतिक रोशन – बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर ऋतिक रोशन भले ही इंडस्ट्री के सुपरस्टार हो, लेकिन अभी भी वो मुंबई में किराए के घर में ही रहते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर का खुद का घर अभी बनकर तैयार नहीं हुआ है. फिलहाल वो जिस घर में रहते हैं उसका किराया हर महीने 8.35 लाख रुपये है.
कृति सेनन – इस लिस्ट में खूबसूरत एक्ट्रेस कृति सेनन का भी नाम शामिल है. आपको जानकर हैरानी होगी कि कृति अमिताभ बच्चन के घर पर किराए पर रहती हैं. जिसके लिए वो हर महीने 10 लाख रुपये देती हैं.
अली फजल – फेमस एक्टर अली फजल और एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा भी मुंबई में किराए के घर में रहते हैं. ये एक सी फेसिंग फ्लैट है. जिसका किराया करीब 3 लाख रुपये है.
विक्की कौशल – विक्की कौशल और केटरीना कैफ का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. बॉलीवुड का ये स्टार कपल जुहू इलाके के लग्जरी फ्लैट में रहते हैं. इसके लिए हर महीने 8 लाख रुपये देते हैं.
कार्तिक आर्यन – खबरों के अनुसार ‘शहजादा’ स्टार कार्तिक आर्यन ने एक्टर शाहिद कपूर का घर किराए पर लिया है. जोकि मुंबई के जुहू एरिया में स्थित है. इसके लिए कार्तिक हर महीने 7.5 लाख रुपये का किराया भरते हैं.
जैकलीन फर्नांडिस - प्रोफशल के साथ-साथ पर्नसनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहने वाली एक्ट्रेस जैकलीन ने भी अभी कर मुंबई में अपना घर नहीं खरीदा है. खबरों के अनुसार जैकलीन प्रिंयका चोपड़ा के घर पर किराए में रहती हैं. इसके लिए वो हर महीने 6.78 लाख रुपये किराया चुकाती हैं.