इन सुपरस्टार्स को रातों-रात कर दिया गया था फिल्मों से बाहर, खूब मचा था बवाल, जानें कौन-कौन है लिस्ट में शामिल
बॉलीवुड के एक्टर्स बड़ी बैनर की फिल्मों के लिए तरसते हैं, लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि उन्हें ये फिल्में मिल तो जाती हैं, लेकिन किन्हीं वजहों से ये फिल्में उनके हाथ से निकल जाती हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही एक्टर्स के बारे में...
कार्तिक आर्यन- करण जौहर ने दोस्ताना 2 के लिए कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर को साइन किया था, लेकिन किन्हीं वजहों से कार्तिक के हाथ से यह फिल्म निकल गई. कहा जाता है कि कार्तिक ने खुद यह फिल्म छोड़ दी थी. रिपोर्ट्स थी कि इसके बाद कार्तिक और करण में मतभेद भी हो गया था.
ऐश्वर्या राय बच्चन- शाहरुख खान की चलते चलते में पहले ऐश्वर्या राय थीं, लेकिन बाद में उनकी जगह रानी मुखर्जी ने ले ली थी. रिपोर्ट्स थी कि जब ऐश्वर्या इस फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, तब सलमान खान सेट पर आकर हंगामा मचाते थे. इसी वजह से ऐश्वर्या को रिप्लेस कर दिया गया था.
श्रद्धा कपूर- बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल की बायोपिक में पहले श्रद्धा कपूर थीं. वह फिल्म की खूबर तैयारी भी कर रही थीं, लेकिन अचानक फिल्म में उनका जगह परिणीति चोपड़ा ने ले ली थी.
सोनू सूद- फिल्म मणिकर्णिका में पहले सोनू सूद थे, लेकिन बाद में वह इस फिल्म से अलग हो गए थे. इस पर खूब विवाद भी हुआ था. फिल्म की एक्ट्रेस और डायरेक्टर कंगना रनौत ने कहा था कि सोनू फीमेल डायरेक्टर के अंदर काम नहीं करना चाहते थे.
सुशांत सिंह राजपूत- हाफ गर्लफ्रेंड फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत काम करने वाले थे, लेकिन बाद में उनकी जगह अर्जुन कपूर ने ले ली थी. इसकी वजह का खुलासा नहीं हो पाया था.
कैटरीना कैफ- रिपोर्ट्स के मुताबकि, साल 2003 की फिल्म साया से कैटरीना कैफ को हटा दिया गया था.