करिश्मा कपूर से लेकर फरदीन खान तक, इस साल ये स्टार्स करेंगे सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक, एक 72 साल की उम्र में धमाल मचाने की कर रहीं तैयारी
90 के दशक की टॉप की हीरइनों में शुमार करिश्मा कपूर पिछले लंबे समय से पर्दे से गायब हैं. अब वह बहुत जल्द 'मर्डर मुबारक' में नजर आने वाली हैं, जो ओटीटी पर रिलीज होगी.
70 के दशक की सदाबहार अदाकार जीनत अमान को हाल ही में करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में देखा गया था. वहीं कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुकीं जीनत अब सालों बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने के लिए तैयार हैं. 72 की जीनतन बहुत जल्द 'बन टिक्की' में नजर आने वाली हैं.
बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान ने भी फिल्मों से दूरी बनाई हुई है. लेकिन अब वह अपने फैंस को एक बार फिर एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं. फरदीन खान बहुत जल्द फिल्म 'विस्फोट' से कमबैक करने वाले हैं.
साहिल खान भी फिल्मों से गयाब चल रहे हैं. साल 2001 में आई फिल्म 'स्टाइल' में धमाकेदार डेब्यू करने वाले साहिल अब बहुत जल्द 'स्टाइल 3' से वापसी करने वाले हैं.
जायेद खान का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा. वह पिछले लंबे समय से पर्दे से गायब हैं. लेकिन अब वह फिल्म 'The Film That Never Was' से वापसी करने के लिए तैयार हैं.
आमिर खान के भांजे इमरान खान अच्छी शुरुआत की थी. लेकिन फिर उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली. हांलाकि, अब वह अब्बास टायरवाला की वेब सीरीज से कमबैक करने जा रहे हैं. वहीं साल 2008 की फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से अपने करियर की शुरुआत करवे वाले इमरान खान ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.