कपूर खानदान की बेटी की 10 तस्वीरें, तलाक के बाद दोनों बच्चों की कर रही हैं अकेले परवरिश
करिश्मा कपूर ने बिजनेसमैन संजय कपूर से 29 सितंबर, 2003 को मुंबई में शादी की थी.
इस शादी के बाद दोनों के दो बच्चे हुए बेटी समायरा कपूर और बेटा कियान कपूर.
शादी के कुछ सालों बाद करिश्मा और संजय के रिश्ते में दरारें आने लगी.
इसके बाद 2014 में करिश्मा ने तलाक की अर्जी दी और 2016 में उनका तलाक हो गया.
करिश्मा कपूर और संजय कपूर के तलाक के बाद, बच्चों की कस्टडी करिश्मा कपूर को मिली थी.
करिश्मा कपूर ने तलाक के बाद अपने बच्चों की परवरिश अकेले ही की.
हाल ही में संजय कपूर के निधन के बाद, करिश्मा काफी चर्चा में रहीं.
दरअसल संजय के निधन के बाद, करिश्मा के बच्चे, समायरा और कियान, अपनी सौतेली माँ, प्रिया सचदेव कपूर के साथ अपने पिता की संजय कपूर की संपत्ति को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं.
आपको बता दे कि, संजय कपूर ने तलाक के बाद प्रिया सचदेवा से शादी कर ली थी.
जबकि करिश्मा कपूर ने दूसरी शादी नहीं की और अकेले ही अपने बच्चों को संभाला.