Bollywood Single Mothers: तलाक के बाद छोड़ा पति का घर, इन एक्ट्रेसेस ने अकेले ही की बच्चों की परवरिश
उर्वशी ढोलकिया छोटे पर्दे की चर्चित एक्ट्रेस हैं. वह कई सीरियल्स में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुकी हैं. कसौटी जिंदगी में उनके द्वारा निभाया गया कोमोलिका का किरदार आज भी याद किया जाता है.
शादी के करीब दो साल बाद ही उर्वशी का उनके पति से तलाक हो गया था. तलाक के बाद अपने जुड़वां बेटों की परवरिश उर्वशी ने ही की.
करिश्मा कपूर ने साल 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर संग शादी की थी. ये शादी साल 2016 में तलाक के साथ खत्म हो गई.
संजय कपूर संग शादी में करिश्मा के दो बच्चे हुए. दोनों बच्चों को करिश्मा ने अपने पास रखा है और उनकी परवरिश वह खुद ही करती हैं.
एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने मशहूर फिल्म मेकर शेखर कपूर से शादी की थी. आगे चलकर दोनों का तलाक हो गया. 2007 में तलाक के बाद सुचित्रा ने बेटी कावेरी को अपने पास रखा और उनकी परवरिश की.
एक्ट्रेस सारिका ने कमल हासन से शादी की थी. इस शादी से उन्हें दो बेटियां हुईं. 2004 में कमल से तलाक के बाद सारिका ने ही दोनों बच्चियों की परवरिश की.
किरण खेर अनुपम खेर की पत्नी हैं. किरण की पहली शादी बिजनेसमैन गौतम बेरी से हुई थी. बाद में गौतम और किरण का तलाक हो गया था. तलाक के बाद बेटे सिकंदर को किरण ने अपने पास ही रखकर पाला पोसा.
रूपा गांगुली ने ध्रुवो मुखर्जी से शादी की थी. इस शादी में उन्हें एक बेटा हुआ. 2006 में ध्रुवो से तलाक के बाद रूपा ने ही अपने बेटे की परवरिश की.