Kareena Kapoor Depression: इस फिल्म के सुपरहिट होने पर डिप्रेशन में चली गई थीं करीना कपूर, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
करीना कपूर ने अपना करियर अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म ‘रफ्यूजी’ से एक्टिंग में डेब्यू किया था. हालांकि एक्ट्रेस की ये फिल्म पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. लेकिन करीना का करियर कई फिल्में मिलने के बाद उड़ान भरने लगा था.
यूं तो करीना ने कई फिल्मों में यादगार रोल निभाए है. लेकिन फिल्म ‘जब वी मेट’ में एक्ट्रेस द्वारा निभाया गया किरदार ‘गीत’ आज भी फैंस का फेवरेट है. एक्ट्रेस की इस फिल्म और गीत को दर्शकों को ढेर सारा प्यार मिला था.
फिल्म में शाहिद और करीना की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली थी. यही वजह है कि ये बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी करीना कपूर इस फिल्म के हिट होने पर खुशी नहीं हुई थी. बल्कि डिप्रेशन में चली गई थी.
दरअसल जब करीना कपूर फिल्म ‘जब वी मेट’ की शूटिंग कर रही थी. तो उनके पास सैफ अली खान और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘टशन’ भी थी. एक्ट्रेस दोनों फिल्मों की शूटिंग साथ-साथ कर रही थी.
हालांकि करीना को ‘टशन’ फिल्म से ज्यादा उम्मीद थी. इस फिल्म के लिए उन्होंने जीरो फिगर भी किया था. ऐसे में उन्हें लग रहा था कि ‘टशन’ से उनके करियर को तगड़ा उछाल मिलेगा.
लेकिन जब ‘जब वी मेट’ पर्दे पर आई तो दर्शकों को गीत काफी ज्यादा पसंद आई और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. वहीं करीना की ‘टशन’ जब रिलीज हुई तो ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. जिसके बाद एक्ट्रेस की हालत काफी बुरी हुई थी.
इस बात का जिक्र खुद करीना ने एक इंटरव्यू में किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि, ‘’ वो ‘जब वी मेट’ के सेट पर सिर्फ ये सोचकर जाती थी कि मेरा मैन प्रोजेक्ट ‘टशन’ है, ये तो बस मैं एक फिल्म कर रही हूं. मेरी सारी उम्मीदें ‘टशन’ से थीं. फिर जब वो फ्लॉप हुई और जब वी मेट सुपरहिट हो गई, तो मैं बुरी तरह से टूट गई थी और 6 महीने तक डिप्रेशन में चली गई थी.”
करीना ने आगे कहा कि, “मुझे उस वक्त कुछ समझ नहीं आ रहा था कि ये कैसे हो गया. इस बात को समझने में मुझे 6 महीने लगे. क्योंकि मैंने कभी नहीं सोचा था कि ‘जब वी मेट’ जबरदस्त हिट होगी.”