Kareena Kapoor Photos: रेड ब्लेजर के साथ ग्रे प्लाजो पहने इवेंट में स्पॉट हुईं करीना कपूर...यूजर्स बोले - ‘आंटी हो गई'
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 04 Dec 2023 07:46 PM (IST)
1
करीना कपूर की ये तस्वीरें मुंबई में हुए एक इवेंट की हैं. जहां पर उनका काफी स्टाइलिश लुक देखने को मिला.
2
लेटेस्ट तस्वीरों में करीना कपूर रेड हॉट आउफिट में नजर आई. जिन्होंने पैपराजी को एक से बढ़कर एक पोज दिए.
3
इवेंट के लिए करीना कपूर ने सुर्ख लाल ब्लेजर के साथ ग्रे लूज प्लाजो पहना था. बेबो ने अपने बालों में मैसी बनाया था.
4
करीना ने अपना ये गॉर्जियस लुक कानों में डायमंड ईयररिंग्स, और ब्लैक हाई हील्स के साथ पूरा किया था.
5
जहां एक तरफ एक्ट्रेस के फैंस को उनका ये लुक काफी पसंद आ रहा है. वहीं कुछ लोगों का बेबो का ये अवतार बिल्कुल नहीं भा रहा.
6
यूजर्स ने करीना की तस्वीरों की इन तस्वीरों पर तरह-तरह के कमेंट करने शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा, ‘आंखों से बुजुर्ग लग रही हैं..’ दूसरे ने लिखा – ‘अब तो आंटी हो गई..’