Bollywood Kissa: इस फिल्म के सेट पर करीना कपूर और बिपाशा बसु के बीच हुई थी कैट फाइट, जानिए क्यों बेबो ने जड़ा था एक्ट्रेस को तमाचा ?
हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की स्टाइलिश एक्ट्रेस करीना कपूर और बंगाली ब्यूटी बिपाशा बसु की. दोनों ने एकसाथ फिल्म ‘अजनबी’ में काम किया था. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ था कि करीना ने बिपाशा को तमाचा जड़ दिया था.
दरअसल साल 2001 में आई फिल्म ‘अजनबी’ बिपाशा बसु की डेब्यू फिल्म थी. जिसमें करीना के अलावा उनके साथ बॉबी देओल और अक्षय कुमार भी थे. वहीं जब ये लोग फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो बिपासा और करीना के बीच किसी बात को लेकर जबरदस्त लड़ाई हो गई. रिपोर्ट्स की मानें तो इसी बहसबाजी में करीना ने बापिसा को थप्पड़ मारा था.
खबरों की मानें तो दोनों के बीच लड़ाई कपड़ों को लेकर हुई थी. दरअसल करीना कपूर के डिजाइनर विक्रम फडनिस ने बिपासा बासु की स्टाइलिंग में उस दौरान कुछ मदद की थी और ये बात करीना को बिल्कुल पसंद नहीं आई थी. इसको लेकर दोनों में खूब झगड़ा हुआ था.
इसको लेकर एक इंटरव्यू में बिपाशा बसु ने कहा था कि, वो करीना कपूर की बहुत बचकाना हरकत थी. जो मुझे अच्छी नहीं लगी और अब मैं दोबारा उनके साथ कभी काम नहीं करूंगी.
वहीं दूसरी तरफ करीना ने इस मामले पर बात करते हुए कहा था कि, अपने लंबे इंटरव्यू में उन्होंने सिर्फ मेरी बातें की है. इसलिए बिपाशा को अब तक जितना फेम मिला वो मेरे झगड़े की वजह से ही मिला पाया है..’
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर को आखिरी बार विजय वर्मा और जयदीप अहलावत के साथ फिल्म ‘जाने जा’ में देखा गया था. वहीं बिपाशा शादी के बाद एक्टिंग से दूर हो चुकी हैं. इन दिनों अपनी बेटी के साथ टाइम बिता रही हैं.