सैफ और करीना की भांजी लगती है बार्बी डॉल, ये 10 तस्वीरें देख आप भी बोलेंगे-क्यूटनेस ओवरलोडेड
सोफा अली खान और कुणाल खेमू के घर 29 सिंतबर 2017 को प्यारी सी बेटी ने जन्म लिया था,जिसका कपल ने इनाया नौमी खेमू नाम रखा.
इनाया के नाम का मतलब है अल्लाह का तोहफा.बता दें इनाया का जन्म शारदीय नवरात्री में नवमी के दिन हुआ था. इसलिए उनके नाम के साथ नौमी जोड़ दिया गया.
सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया खेमू एक दम बार्बी डॉल जैसी हैं. वो अपने पेरेंट्स के साथ शानदार बॉन्ड शेयर करती हैं.
सोफा अली खान अक्सर अपनी लाडली इनाया के संग टाइम स्पेंड करती हुई नजर आती हैं.
सोहा अली खान और कुणाल खेमू की लाडली इनाया सात साल की हैं और बहुत खूबसूरत हैं.
सोफा अली खान और उनकी बेटी इनाया के बीच काफी प्यारा बॉन्ड देखने को मिलता है.
इनाया की इन तस्वीरों के देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि वो अपने भाई तैमूर से ज्यादा क्यूट हैं.
सोहा अली खान की लाडली इनाया की आंखें भी कंजी है, जिससे वो और भी ज्यादा खूबसूरत लगती हैं.
सोशल मीडिया पर इनाया के कई फैन पेज हैं, जिस पर उनकी तस्वीरें वायरल होती रहती है.