In Pics: लॉन्ग ड्रेस पहने स्टाइलिश लुक में स्पॉट हुई करीना कपूर, सैफ के साथ रणबीर के घर पहुंचे तैमूर, देखें तस्वीरें
ABP Live | 06 May 2023 09:03 PM (IST)
1
करीना कपूर इन लेटेस्ट तस्वीरों में लॉन्ग फ्लोरस काफ्तान ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं.
2
एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप, बालों में बन और आंखों पर चश्मा लगाकर अपना ये लुक स्टाइलिश बनाया है.
3
वहीं पैपराजी को देखते ही करीना ने उन्हें कोई पोज नहीं दिए लेकिन हाथ हिलाकर हैलो जरूर बोला.
4
इसके अलावा सैफ अली खान आज अपने बेटे तैमूर के साथ रणबीर कपूर के घर पर पहुंचे.
5
ये तस्वीरें उनकी घर से बाहर आते वक्त की है. करीना की तरह सैफ भी अपने हाथ में एक कॉफी का कप लिए हुए नजर आए.
6
वहीं सैफ करीना के लाडले तैमूर इस दौरान रेड टीशर्ट पहने हुए हमेशा की तरह काफी क्यूट लग रहे थे.
7
इस दौरान रणबीर के घर के बाहर उनकी मां नीतू कपूर को भी स्पॉट किया गया.
8
इसके साथ ही आदर जैन की मां रीमा जैन को भी रणबीर कपूर के घर के बाहर देखा गया.