Kareena Kapoor ने जब Hrithik Roshan संग अफेयर की खबरों पर तोड़ी थी चुप्पी, गुस्से में कह दी थी ये बात
एक्ट्रेस करीना कपूर खान का नाम अपने समय के कई एक्टर्स के साथ जुड़ चुका हैं. इनमें से एक एक्टर ऋतिक रोशन भी थे. आपको बता दें कि करीना कपूर और ऋतिक रोशन ने साथ-साथ कुछ यादगार फिल्मों में काम किया है जिनमें ‘कभी ख़ुशी कभी गम’ (2001), यादें (2001) और ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ (2003) शामिल हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक समय करीना, ऋतिक के प्यार में इस कदर पागल हो गई थीं कि वह अपना करियर तक छोड़ने के लिए तैयार थीं.
यही नहीं, कहा तो यहां तक जाता था कि करीना के घरवालों ने उन्हें ऋतिक से दूर रहने तक की सलाह दे डाली थी. हालांकि, एक बार जब करीना से उनके और ऋतिक के कथित अफेयर के बारे में पूछा गया तो वह काफी गुस्सा हुई थीं.
उन्होंने इन सभी बातों को अफवाह बताते हुए कहा था कि वह किसी भी कीमत पर किसी के लिए अपना करियर दांव पर नहीं लगा सकती हैं. करीना ने यहां तक कह दिया था कि यदि उनके पार्टनर ने भी कभी उन्हें गलती से करियर छोड़ने के लिए कहा तो वह उसे अपनी लाइफ से बाहर कर देंगी.
आपको बता दें कि करीना की शादी सैफ के साथ हुई है और यह दोनों दूसरी बार पेरेंट्स भी बन चुके हैं. वहीं ऋतिक का उनकी वाइफ से सुजैन से तलाक हो चुका है और वह फिलहाल सिंगल हैं.