In Pics: पति Saif Ali Khan और बच्चों के साथ छुट्टियों से लौटीं Kareena Kapoor, एयरपोर्ट पर कुछ इस अंदाज में हुईं स्पॉट
करीना कपूर बीते कुछ दिनों से लंदन में थी और पति सैफ और बच्चों के साथ छुट्टियां मना रहीं थी. अब उनकी छुट्टियां खत्म हो गईं हैं और मुंबई वापस लौट आई हैं.
शनिवार को करीना कपूर खान को पति सैफ अली खान और बच्चों के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
इस दौरान करीना कपूर काफी कैजुअल अंदाज में दिखीं. करीना इस दौरान एक लूज फिट ब्लू टॉप में नजर आईं जिसे उन्होंने सफेद पैंट्स के साथ पेयर किया था.
वहीं, सैफ अली खान भी इस दौरान काफी सिंपल नजर आए. सैफ ने ब्लू शर्ट के साथ लाइड ब्लू डेनिम पेयर की थी.
इस दौरान तैमूर अली खान भी पेरेंट्स के साथ स्पॉट हुए. ग्रे टी शर्ट और ब्लैक पेंट में तैमूर काफी क्यूट लग रहे थे.
सबसे छोटे नवाब जेह अली खान भी इस दौरान अपनी नैनी की गोदी में स्पॉट हुए.
मुंबई वापस लौटने से पहले करीना ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को बताया था कि अब उनकी छुट्टियां खत्म हो गई हैं.
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा गर्मी आधिकारिक तौर पर समाप्त हो गई है. दिवा ने अपनी एक खूबसूरत तस्वीर ली है और लिखा है, मैं घर आ रही हूं ... गर्मी आधिकारिक रूप से समाप्त हो गई है ... उठो ... खड़े हो जाओ ... काम पर लग जाओ ... मुंबई, मैं तुम्हारे लिए तैयार हूं.
करीना कपूर अगली बार आमिर खान के साथ लाल सिंह चड्ढा में दिखाई देंगी. अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित यह फिल्म हॉलीवुड क्लासिक फॉरेस्ट गंप की हिंदी रीमेक है