गर्लगैंग के साथ मलाइका अरोड़ा के घर पार्टी करने पहुंचीं करीना कपूर, मुंबई से ये तस्वीरें आईं सामने
जब भी बॉलीवुड की बेस्ट BFFs की बात होगी सबसे पहले करीना कपूर और मलाइका अरोड़ा का नाम आएगा. इनकी दोस्ती सालों से चल रही है और जब भी ये गर्लगैंग एक साथ होती हैं हर तरफ इन्हीं की चर्चा होती है.
आज करीना कपूर अपनी दोस्त मलिका और अमृता अरोड़ा के साथ मलाइका के घर पहुंचीं हैं.
मलाइका के घर के बाहर से ये तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें संजय कपूर की पत्नी माहीप कपूर भी नज़र आ रही हैं.
बीती रात इन अभिनेत्रियों ने साथ में डिनर किया था. आज भी ये लोग पार्टी करने मलाइका के घर पहुंचीं हैं.
कुछ ही समय पहले मां बनी करीना कपूर अब पूरी तरह फिट हो चुकी हैं. उनकी तस्वीरें देखकर आप भी यही कहेंगे.
इस पार्टी के लिए करीना कपूर ने ह्वाइट कलर का पैंट पहनी और साथ में स्लीवलेस टॉप से अपना लुक कंप्लीट किया.
वहीं मलाइका भी घर पर बिल्कुल तैयार हैं. उन्होंने मेकअप के बाद अपना ये लुक शेयर किया है.
(Photos- Manav Mangalani)