3 Idiots Look Test: 'थ्री इडिट्स' के लिए करीना कपूर का हुआ था लुक टेस्ट, 14 साल बाद सामने आईं ये खास तस्वीरें
पहली तस्वीर में करीना कपूर ग्रीन कुर्ता पहने हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने पोनीटेल स्टाइल में अपने बालों को बांधा हुआ है.
इस फोटो में करीना कपूर पर्पल साड़ी में महाराष्ट्रियन लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने जूलरी और चश्मा पहना है.
तीसरी तस्वीर में करीना कपूर पिंक टॉप में कॉलेज स्टूडेंट लग रही हैं. उन्होंने एक बैग भी कैरी किया है.
इस फोटो में करीना कपूर पिंक एंड व्हाइट कुर्ती में अच्छी लग रही हैं. उन पर बॉब कट हेयर स्टाइल काफी सूट कर रहा है.
करीना कपूर की ये फोटो काफी चर्चा में है. ऑरेंज टॉप और हेलमेट पहने करीना कपूर पीके फिल्म की अनुष्का शर्मा की तरह लग रही हैं.
बताते चलें कि विधु विनोद चोपड़ा फिल्म्स के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर करीना कपूर के लुक टेस्ट की तस्वीरें शेयर की गई हैं, जो इंटरनेट पर छा गई हैं.
करीना कपूर ने 'थ्री इडियट्स' में मेडिकल स्टूडेंट पिया का रोल निभाया था. मूवी में उन्होंने आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी के साथ स्क्रीन शेयर किया था.